Loading...
अभी-अभी:

ट्रंप की टैरिफ नीति पर निक्की हेली की दो टूक- ‘भारत से रिश्ते बिगाड़ना बड़ी भूल, मोदी से जल्द करें बात’

image

Aug 21, 2025

ट्रंप की टैरिफ नीति पर निक्की हेली की दो टूक- ‘भारत से रिश्ते बिगाड़ना बड़ी भूल, मोदी से जल्द करें बात’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत पर टैरिफ नीति को लेकर उनकी ही पार्टी की नेता निक्की हेली ने कड़ा ऐतराज जताया है। हेली ने भारत-अमेरिका संबंधों में दरार को ‘बड़ी भूल’ करार दिया और ट्रंप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तुरंत बातचीत करने की सलाह दी। उन्होंने चेतावनी दी कि यह तनाव चीन को भारत के करीब ला सकता है, जो अमेरिका के हितों के लिए नुकसानदायक होगा।

टैरिफ नीति पर हेली का विरो

निक्की हेली ने भारत पर लगाए गए 25% टैरिफ को गलत ठहराते हुए कहा कि यह भारत-अमेरिका साझेदारी को कमजोर कर सकता है। रूस से तेल खरीद के कारण ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त 25% शुल्क लगाया, जो पहले से लागू टैरिफ के अलावा है। हेली ने इसे रणनीतिक भूल बताया और कहा कि इससे चीन को भारत के साथ नजदीकी बढ़ाने का मौका मिलेगा, जो अमेरिका के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

मोदी-ट्रंप मुलाकात की जरूरत

हेली ने जोर देकर कहा कि भारत-अमेरिका संबंधों को फिर से मजबूत करना वाशिंगटन की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने ट्रंप और पीएम मोदी के बीच सीधी बातचीत का आह्वान किया। हेली के मुताबिक, दोनों नेताओं को जल्द से जल्द मिलकर मतभेदों को सुलझाना चाहिए। उन्होंने भारत से भी रूसी तेल खरीद के मुद्दे पर व्हाइट हाउस के साथ समाधान तलाशने की अपील की।

भारत की तरक्की अमेरिका के हित में

हेली ने अपने लेख में कहा कि भारत को आर्थिक और सैन्य रूप से मजबूत करना अमेरिका के लिए फायदेमंद है। उन्होंने भारत को एक महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक साझेदार बताते हुए कहा कि चीन के बढ़ते प्रभाव का मुकाबला करने के लिए दोनों देशों का एकजुट होना जरूरी है। भारत-अमेरिका साझेदारी को कमजोर करना रणनीतिक गलती होगी।

 

Report By:
Monika