Loading...
अभी-अभी:

अब छत्तीसगढ़ का होगा विकास, 324 किमी लंबी सड़को में होगा सुधार

image

Oct 15, 2024

छत्तीसगढ़ के 6 जिलो की सड़को को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की और से विकास के लिए मंजूरी मिल गई है ।अब इस प्रोजेक्ट से प्रदेश के 6 जिलो को 324 किलोमीटर की पक्की सड़क मिलेगी । जिसके लिए 890 करोड़ रुपय का फंड मिला है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया आभार व्यक्त

सूचना के मुताबिक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 9 सिंतबर को केंद्रीय सड़क परिवाहन एवं राजमार्ग को सड़को के लिए एक विकास प्रस्ताव भेजा था जिसमें अन्य सड़को का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का कार्य भी शामिल था। जिसके बाद सड़को का कार्य पूरा करने की मंजूरी केंद्रीय सड़क परिवाहन द्वारा मिली । अपनी प्रसन्नता व्सक्त करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को आभार व्यक्त किया ।साथ ही कहा केंद्रीय सरकार की इस मंजूरी से छत्तीसगढ़ की सड़को में सुधार होगा जिससे नागरिकों को बेहतर यातायात की सुविधाएं मिलेंगी।

सड़क परियोजनाएँ   

बेमेतरा और मुंगेली जिले - बेमेतरा-नवागढ़-मुंगेली और नांदघाट-मुंगेली दोनों जिलों में कुल 85 किलोमीटर से ज्यादा की सड़को का चौड़ीकरण किया जाएगा साथ ही मजबूतीकरण भी किया जाएगा। जिससे वहां के नागरीकों को आने –जाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा।

 राजनांदगांव जिला - इस जिलें में डोंगरगांव चौकी मोहल्ले के पास की कुल 97 किलोमीटर से ज्यादा सड़क का विकास किया जाएगा ।जिससे वहां के रहने वाले ग्रामीणों को बेहतर सड़क संर्पक उपलब्ध कराई जाएगी।

जशपुर जिला – इस जिलें की सड़को की मजबूतीकरण और चौड़ाई कूल 85 किलोमीटर लंबी सड़को के लिए किया जाएगा। जो यातायात और भी आसान  करेगा । जिससे लोगों का किमती समय भी बचेगा।

बिलासपुर जिला – बिलासपुर से जुड़ी 33 किलोमीटर लंबी सड़को का विकास चौड़ीकरण और मजबूतीकरण  करा जाएगा ।

राजनांदगांव और खैरागढ़ जिले – इन सड़को की 30 किलोमीटर तक सड़के थीक की जाएगी । जिससे इन जिलों के बीच बेहतर यातायात होगा जो की आर्थिक स्थती की विकास करेगा।

Report By:
Author
Swaraj