Loading...
अभी-अभी:

अब विदेश से सीधे डिजिटल वॉलेट में पैसे मंगा सकेंगे Paytm यूज़र्स

image

Sep 29, 2021

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के कस्टमर्स अब विदेश में रह रहे अपने मित्रों और परिचितों से सीधे डिजिटल वॉलेट में पैसा प्राप्त कर पाएंगे। इसके लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने रिया मनी ट्रांसफर के साथ साझेदारी की है। इसका लाभ 33.3 करोड़ ग्राहकों को मिलेगा। यह साझेदारी के साथ ही Paytm विदेशों से सीधे डिजिटल वॉलेट में पैसा स्वीकार करने वाला भारत का पहला प्लेटफॉर्म बन गया।

Paytm के उपभोक्ता 33.3 करोड़

उल्लेखनीय है कि देश में Paytm के 33.3 करोड़ उपभोक्ता हैं और अब इनको विदेशों में अपने रिश्तेदारों से पैसा पाने प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। बता दें कि रिया मनी ट्रांसफर एक क्रॉस-बॉर्डर मनी ट्रांसफर फर्म और यूरोनेट वर्ल्डवाइड का एक बिजनेस सेगमेंट है। यह एक से दूसरे देश में फंड ट्रांसफर करने की सुविधा प्रदान करती है। रिया मनी के विश्वभर में 490,000 रिटेल आउटलेट हैं। रिया के ग्राहक ऐप या वेबसाइट के माध्यम से भी कैश ट्रांसफर कर सकते हैं।

फंड ट्रांसफर में कई प्रकार के है सिक्योरिटी फीचर

यूरोनेट ने कहा कि प्रत्येक मनी ट्रांसफर रियल टाइम में किया जाएगा, यानी एक फंड ट्रांसफर होते ही दूसरे अकाउंट में पैसा आ जाएगा। फंड ट्रांसफर में कई प्रकार के सिक्योरिटी फीचर हैं। इसमें एकाउंट्स का वेरिफिकेशन और नाम का मिलान भी किया जाएगा। एकाउंट वैलिडेशन में ट्रांजैक्शन से पहले बैंक खाते का नंबर और दूसरे डिटेल का मिलान होता है। रिया का नेटवर्क 3.6 अरब से ज्यादा बैंक अकाउंट और 41 करोड़ मोबाइल और वर्चुअल अकाउंट्स को सपोर्ट करता है। मोबाइल वॉलेट इंडस्ट्री रोजाना तक़रीबन 2 अरब डॉलर का ट्रांसक्शन कराती है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि 2023 तक वार्षिक 1 ट्रिलियन डॉलर तक ट्रांसक्शन पहुंच जाएगा।