Loading...
अभी-अभी:

नेपाल के पोखरा एयरपोर्ट पर 68 यात्रियों को लेकर जा रहा विमान क्रैश, 30 की मौत

image

Jan 14, 2023

नेपाल विमान दुर्घटना: नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बचाव कार्य जारी है। एयरपोर्ट फिलहाल बंद है। मालूम हो कि काठमांडू से पोखरा जा रहा यति एयरलाइंस का एक विमान क्रैश हो गया है। 68 यात्रियों को लेकर यति एयरलाइंस का एटीआर-72 विमान पोखरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नेपाली मीडिया के मुताबिक, हादसे में अब तक 30 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

लैंडिंग से पहले विमान में हवा में आग लग गई

इस विमान के बारे में जानकारी मिली है कि लैंडिंग से पहले विमान में हवा में आग लग गई थी। यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने नेपाली मीडिया द काठमांडू पोस्ट को बताया कि यति एयरलाइंस के विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। विमान पुराने एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच क्रैश हो गया। मालूम हो कि हादसे के बाद पोखरा एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। विमान पोखरा हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

चीन की मदद से बना एयरपोर्ट

कहा जा रहा है कि जिस एयरपोर्ट के पास हादसा हुआ, उसे चीन की मदद से बनाया गया था। कुछ दिन पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन हुआ था और आज यती एयरलाइंस का एक एटी-72 विमान हादसे का शिकार हो गया है। हादसा पुराने डोमेस्टिक एयरपोर्ट और नए एयरपोर्ट के बीच हुआ। विमान में कुल 68 यात्री सवार थे। नेपाली मीडिया के मुताबिक, अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चला है। बचाव कार्य जारी हैं। येती एयरलाइंस का यह विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था।