Apr 9, 2023
अपनी ही सरकार से खफा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने पार्टी विरोधी होने के आरोपों के बीच अनशन शुरू कर दिया है. वसुंधरा राजे की सरकार में चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ पायलट आज मौन व्रत रखेंगे.
ऐ वतन तेरे लिए...' गाने के साथ मंच से पायलट का अनशन शुरू हुआ
हम जिएंगे और मेरेंगे ए वतन तेरे लिए गाने के साथ मंच पर पहुंचे सचिन पायलट ने अनशन शुरू किया। इस दौरान उनके साथ मंच पर तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। जब पूरे पंडाल में भीड़ हो। हर कोई पायलट के समर्थन में देशभक्ति के गानों पर झूमता नजर आ रहा है.
मीडिया द्वारा पूछे जाने पर पायलट ने कुछ नहीं कहा
सचिन पायलट ने ज्योतिबा फुले को श्रद्धांजलि देकर शहीद स्मारक पर अनशन शुरू किया है. मीडिया ने सचिन पायलट से सवाल करने की बहुत कोशिश की, लेकिन पायलट ने एक शब्द नहीं बोला। पायलट ने पूरी तरह चुप्पी साध रखी है. मीडिया के सवालों से बचते हुए वहीं भूख हड़ताल पर बैठ गए।
अनशन से पूर्व महात्मा ज्योतिबा फुले को नमन
सचिन पायलट महात्मा ज्योतिबा फुले स्मारक जाएंगे और गंतव्य के लिए उड़ान भरने से पहले फूल चढ़ाकर उनका सम्मान करेंगे। इसके बाद अनशन स्थल पर पहुंचकर शहीदों के स्मृति अनशन की शुरुआत करेंगे।
रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी ही सरकार को घेरने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट के एक दिन के उपवास की घोषणा से कांग्रेस में खलबली मच गई है. क्षेत्रीय प्रभारी को खुलकर बोलना पड़ा कि यह पार्टी विरोधी गतिविधि है।
इन सबके बीच जब पायलट पर कांग्रेस विरोधी होने का आरोप लगाया गया तो पायलट ने अपनी सफाई नहीं दी. इसके बाद 11 अप्रैल को धरना स्थल की तस्वीरें सामने आई हैं। पायलट ने यह स्पष्ट करने की कोशिश की कि अनशन वसुंधरा राजे सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ है. कांग्रेस आलाकमान की नाराजगी और मामले की गंभीरता को समझते हुए पायलट गुट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ एक शब्द तक नहीं लिखा. अनशन पूरी तरह से वसुंधरा राजे पर केंद्रित है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और सचिन पायलट के बीच बातचीत के संकेत मिल रहे हैं, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है. वसुंधरा राजे के खिलाफ अनशन के कारण पायलट द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप को नकारने का प्रयास किया जा रहा है. पायलट आज सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक मौन व्रत रखने जा रहे हैं, इस दौरान वे कई तरह के जवाब देने से बच जाएंगे.