Jul 27, 2025
हरिद्वार में श्रद्धा पर भारी पड़ी भगदड़: मनसा देवी मंदिर मार्ग पर मची अफरा-तफरी, 7 की मौत, कई घायल
उत्तराखंड के पवित्र तीर्थ हरिद्वार से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। सोमवार को मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्ग पर अचानक मची भगदड़ में अब तक 7 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के वक्त मंदिर मार्ग पर हजारों की भीड़ मौजूद थी। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है, वहीं पुलिस व प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।
बिजली का झटका या अफवाह? भगदड़ का कारण बना डर
हरिद्वार के SSP प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि भगदड़ की शुरुआत मंदिर मार्ग से करीब 100 मीटर नीचे सीढ़ियों पर बिजली का झटका लगने की अफवाह से हुई। इससे घबराए श्रद्धालु इधर-उधर भागने लगे और देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब 33 लोगों को रेस्क्यू किया, जिनमें से 6 की मौत की पुष्टि हुई है। 35 से अधिक घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
गढ़वाल मंडल आयुक्त पहुंचे मौके पर, जांच के आदेश
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि घटना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वह स्वयं मौके के लिए रवाना हुए हैं और घटना की प्रशासनिक स्तर पर जांच की जा रही है।
मुख्यमंत्री धामी ने जताया शोक, जारी किया निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा— "SDRF, उत्तराखंड पुलिस और अन्य टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं।"
श्रद्धालुओं में दहशत, मंदिर मार्ग पर सन्नाटा
हादसे के बाद से मनसा देवी मंदिर मार्ग पर आवाजाही बंद कर दी गई है। आम दिनों की तरह चहल-पहल वाले इस मार्ग पर अब सन्नाटा पसरा हुआ है। हादसे से बच निकले एक श्रद्धालु ने बताया, "भीड़ इतनी ज्यादा थी कि सांस लेना भी मुश्किल था। जैसे ही किसी ने चिल्लाकर 'करंट' कहा, सभी भागने लगे। कई लोग गिरते-पड़ते कुचले गए।"