Loading...
अभी-अभी:

मौनी बाबा मत बनिए नीतीश जी, सवालों का जवाब दें : तेजस्वी यादव

image

Feb 9, 2018

हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल के युवा नेता तेजस्वी यादव ने हालिया बयान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा वार करते हुए उन्हें एक डरपोक मुख्यमंत्री कहा है। और उनसे कई सवालों के जवाब की मांग भी की है। उन्होंने राज्य में हो रही अपहरण, लूट और हत्या की घटनाओं को लेकर सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेर लिया है। 

ऐसा भी कह सकते है कि नीतिश कुमार और तेजस्वी यादव एक दूसरे पर तीखी टिप्पणियां करने में भी कोई कसर नहीं छोडते है। जब जिसको मौका मिलता है एक दूसरे को घेरना शुरू कर देते है।

गौरतलब है कि यादव ने नीतीश कुमार से कुछ सवालों के जवाब मांगे है उन्होंने कहा है नीतीश कुमार बिहार में प्रतिदिन हो रही अपहरण, लूट और हत्याओं की घटनाओं पर अपना मुँह खोलें। मौनी बाबा न बनें। अपनी अंतरात्मा को जगाएं। मासूम बच्चों ने क्या बिगाड़ा है। आपको बता दें कि यह सब तेजस्वी यादव ने न्याय यात्रा पर निकलने से पहले सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के द्वारा किया। 

तेजस्वी यादव यहीं नहीं थमें उन्होंने अपनी बात में आगे कहा कि नी​तीश जी आप अपने  भ्रष्ट प्रशासन और सोच को सुधार लीजिए। शराबबंदी के हैंगओवर से बाहर निकलिए और सिस्टम को दुरुस्त कीजिए। गया में तीन मासूम बच्चों का अपहरण और उनकी हत्या पर यादव ने नीतीश कुमार को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। और अब सबको नीतीश कुमार के जवाब का बेसबरी से इतंजार है।