Loading...
अभी-अभी:

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, जम्मू-कश्मीर में भी आए झटके

image

Jun 13, 2023

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, जम्मू-कश्मीर में भी आए झटके


दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके अलावा श्रीनगर तक इसका असर रहा। भूकंप के झटके से लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, भूकंप से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र जम्मू के डोडा में रिकॉर्ड किया गया।

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके अलावा श्रीनगर तक इसका असर रहा। भूकंप के झटके से लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, भूकंप से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस भूकंप के झटके भारत के अलावा पाकिस्तान और चीन में भी महसूस किए गए. भूकंप का असर दिल्ली-एनसीआर, जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़ समेत भारत के कई शहरों में महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई है. भूकंप दोपहर 1.13 बजे आया।

इससे पहले मार्च महीने में भारत के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 रही। भूकंप का असर दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड सहित पूरे उत्तर भारत में महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र था।