Loading...
अभी-अभी:

चारधाम यात्रा 2023: श्रद्धालुओं का बढ़ा उत्साह, चार दिन में बदरी-केदार के लिए एक लाख का पंजीयन

image

Feb 25, 2023

प्रदेश में 22 अप्रैल 2023 से चारधाम यात्रा शुरू होगी। केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि निर्धारित कर दी गई है. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है।

आगामी चारधाम यात्रा में केदारनाथ धाम जाने के लिए 54 हजार यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। चार दिन में केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के लिए रजिस्ट्रेशन की संख्या एक लाख पहुंच गई है। पंजीकरण के शुरुआती रुझान को देखते हुए सरकार इस बार भी चारधाम यात्रा में नया रिकॉर्ड बनाने की उम्मीद कर रही है।

प्रदेश में 22 अप्रैल 2023 से चारधाम यात्रा शुरू होगी। केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि निर्धारित कर दी गई है. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है। फिलहाल केदारनाथ और बदरीनाथ धाम जाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

उप निदेशक पर्यटन योगेंद्र गंगवार ने बताया कि शुक्रवार तक केदारनाथ और बदरीनाथ यात्रा के लिए करीब एक लाख यात्रियों ने पंजीकरण कराया है. जिसमें केदारनाथ के लिए 54 हजार और बदरीनाथ के लिए 44 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है।

चार दिन के अंदर रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर तीर्थयात्रियों में इतना उत्साह है। देखते ही देखते इस बार भी चारधाम यात्रा नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। यात्रा को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए सरकार की ओर से सभी इंतजाम किए जा रहे हैं।
सतपाल महाराज, पर्यटन मंत्री