Apr 7, 2023
देहरादून
विकासनगर के तहसील त्यूणी में लगी भीषण आग
भीषण अग्निकांड में चार मासूम बच्चों की मृत्यु होने की सूचना
आग लगने के कारणों की फिलहाल नहीं हो पाई पुष्टि
चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने जताया शोक।
देहरादून के त्यूणी के मकान में हुए अग्निकांड के 18 घंटे बाद भी राहत और बचाव कार्य जारी है.... दो शव बरामद हुए हैं.... एसडीआरएफ और दूसरी टीमें दो अन्य बच्चियों की तलाश कर रही हैं.... देहरादून डीएम की निगरानी में राहत बचाव कार्य चल रहा है. सीएम धामी ने पीड़ित परिजनों को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है.....मामले में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि त्यूनी के फायर ब्रिगेड प्रभारी समेत चार कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है और इस इस मामले की जांच डीआईजी निवेदिता कुकरेती को सौंप दी है....एसएसपी ने बताया कि घटनास्थल से 2 शवों को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है....
जिला मुख्यालय देहरादून से 180 किलोमीटर सीमांत त्यूणी गेट बाजार के पास लकड़ी और पत्थर से निर्मित तीन मंजिला भवन में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. गुरुवार को मकान में लगी भीषण आग की चपेट में आने से कमरे के अंदर खेल रही चार बालिकाओं की दर्दनाक मौत हो गई.
दो के शव बरामद कर लिए गए हैं और दो शवों की तलाश जारी है. आग लगने की वजह मकान के अगले हिस्से में खोले गए ढाबे में गैस रिसाव होना बताया जा रहा है. इस दर्दनाक हादसे में जाक्टा निवासी दंपति की एक पुत्री और तीन अन्य बालिकाएं इनके रिश्तेदारों की बताई जा रही है.
त्यूणी में हुए अग्निकांड ने पूरे राज्य को हिलाकर रख दिया है. कैसे जरूरत पड़ने पर आपदा प्रबंधन पूरा फेल हो गया, इसका जीता जागता उदाहरण पूरे राज्य ने देखा. ऐसे में सवाल यही है कि भले ही बड़ी-बड़ी बातें और दावे करते हों लेकिन हकीकत यही है, कि चार जिंदा बच्चियां आग की लपटों में चिल्लाते रहे, घर में धमाके होते रहे लेकिन आसपास पानी और बचाव कार्य की व्यवस्था ना होने की वजह से आज उन बच्चियों की हड्डियां भी मिलनी मुश्किल हो गई हैं.