Loading...
अभी-अभी:

दिल्ली मेयर चुनाव की प्रक्रिया शुरू, शैली ओबेरॉय-रेखा के बीच मुकाबला

image

Feb 22, 2023

तीन बार टाला गया मेयर का चुनाव,
मनोनीत पार्षद (मनोनीत पार्षद) मतदान नहीं करेंगे,
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक मेयर का चुनाव पीठासीन अधिकारी ही कराएगा,
नवनियुक्त महापौर उप महापौर और स्थायी समिति का चुनाव करेंगे

दिल्ली को 80 दिन बाद नया मेयर मिलेगा। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव परिणाम पिछले साल 8 दिसंबर को घोषित किए गए थे। इसमें सबसे ज्यादा सीटें आप ने जीती थीं। आज आप की शैली ओबेरॉय और बीजेपी की रेखा गुप्ता के बीच मुकाबला है.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक मेयर का चुनाव पीठासीन अधिकारी ही कराएगा। नवनियुक्त महापौर उप महापौर और स्थायी समिति का चुनाव करेंगे। बता दें कि मेयर चुनाव को लेकर निगम की यह चौथी बैठक है। इससे पहले भी हंगामे के चलते तीन बार महापौर का चुनाव टाला जा चुका है। एल्डरमैन पार्षद महापौर के चुनाव में मतदान नहीं करेंगे।

बीजेपी सांसद हंसराज हंस और मीनाक्षी लेखी ने वोट डाला

आप के राज्यसभा सांसदों ने वोट किया

आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से सदन के नेता मुकेश गोयल ने सदन से अनुरोध किया कि उनकी पार्षद श्वेता निगम को उनके खराब स्वास्थ्य के कारण पहले वोट डालने की अनुमति दी जाए. आप के तीनों राज्यसभा सांसदों ने मेयर चुनाव के लिए वोट डाला।

मीनाक्षी लेखी ने कहा- मुझे उम्मीद है कि दिल्ली को आज मेयर मिल जाएगा

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने वोट डाला है. अभी तक सदन की कार्यवाही शांतिपूर्वक चल रही है। वोट डालने के बाद मीनाक्षी लेखी ने कहा, मुझे उम्मीद है कि दिल्ली को आज मेयर मिल जाएगा.

छह जनवरी को तीन प्रयास, 24 जनवरी और छह फरवरी को महापौर और उप महापौर समेत स्थायी समिति के छह सदस्यों के लिए, लेकिन हर बार भाजपा और आप के हंगामे के बाद कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

इसके बाद मामला 17 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, जहां सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि मनोनीत सदस्यों को वोट देने का अधिकार नहीं है. इसके बाद बुधवार को महापौर चुनाव में मतदान का चौथा प्रयास हो रहा है।

मेयर चुनाव को लेकर अपडेट...

प्रोटेम स्पीकर सत्या शर्मा ने सदन में मौजूद पार्षदों से शांतिपूर्ण मतदान करने को कहा।

कांग्रेस एमसीडी चुनाव में हिस्सा नहीं ले रही है।

बीजेपी प्रत्याशी रेखा गुप्ता अन्य पार्षदों के साथ सभाकक्ष पहुंचीं.

मतदान शुरू होने से पहले एमसीडी के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।