Loading...
अभी-अभी:

दिल्ली में एमसीडी मेयर का चुनाव कल, तीन रंगों के बैलेट पेपर का होगा इस्तेमाल

image

Jan 5, 2023

चुनाव कराने की जिम्मेदारी पीठासीन अधिकारी की होगी

सुबह 11 बजे से मेयर चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होगी

मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव होगा

दिल्ली में एमसीडी चुनाव के बाद अब मेयर चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। दिल्ली एमसीडी के मेयर पद के लिए चुनाव शुक्रवार यानी 6 जनवरी 2023 को होगा। इसके साथ ही डिप्टी मेयर व स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य भी चुने जाएंगे। इसके लिए मतपत्र का कलर कोड तय किया गया है। सुबह 11 बजे से मेयर चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होगी।

मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव होगा

चुनाव से पहले दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल एक बार फिर भिड़ गए हैं। विवाद एलजी द्वारा पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति को लेकर है। उपराज्यपाल ने शुक्रवार को होने वाले मेयर पद के चुनाव के लिए भाजपा पार्षद सत्य शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है। आम आदमी पार्टी ने इसका विरोध किया है। शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम में मेयर का चुनाव कराने की जिम्मेदारी पीठासीन अधिकारी की होगी।

मेयर प्रत्याशी

रेखा गुप्ता (भाजपा)

शैली ओबेरॉय (आप)

डिप्टी मेयर प्रत्याशी

कमल बागदी (भाजपा)

अली मोहम्मद इकबाल (आप)

स्थायी समिति (6 सीटों पर सात प्रत्याशी)

कमलजीत सहरावत, गजेंद्र दरल और पंकज लूथरा (भाजपा)

आमिल मलिक, रमिंदर कौर, मोहिनी जिनवाल और सारिका चौधरी (आप)

उपराज्यपाल और आप क्यों दृढ़ ?

दोनों में विवाद पीठासीन अधिकारी को लेकर है। उपराज्यपाल ने भाजपा पार्षद सत्य शर्मा को अध्यक्ष नियुक्त किया। जबकि दिल्ली सरकार ने पीठासीन अधिकारी के लिए आम आदमी पार्टी के पार्षद मुकेश गोयल के नाम का प्रस्ताव उपराज्यपाल को भेजा था।