Loading...
अभी-अभी:

UKPSC: 23 से 26 फरवरी तक होगी पीसीएस मेन्स परीक्षा, रोडवेज बसों में फ्री कर सकेंगे सफर

image

Feb 21, 2023

सरकार ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग पीसीएस मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थियों को नि:शुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की है। 23 फरवरी से 26 फरवरी तक होने वाली परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी उत्तराखंड रोडवेज की बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे। सीएम पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर सचिव परिवहन निगम अरविंद सिंह ह्यांकी ने अपने आदेश जारी किए हैं.

आदेश के अनुसार प्रवेश पत्र के आधार पर अभ्यर्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये राज्य के भीतर एवं राज्य के बाहर (उम्मीदवार के गृह क्षेत्र से परीक्षा स्थल तक) नि:शुल्क यात्रा की सुविधा प्राप्त होगी।

पीसीएस मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। आयोग के सचिव जीएस रावत के मुताबिक, उम्मीदवार वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

डाक से किसी को भी एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। गौरतलब हो कि पहले आयोग को पीसीएस मुख्य परीक्षा 28 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित करनी थी, लेकिन पटवारी भर्ती का पेपर लीक होने के बाद आयोग ने इन प्रश्नपत्रों को नष्ट कर दिया. इसके साथ ही परीक्षा की नई तारीख की भी घोषणा कर दी गई है।