Oct 23, 2023
भारत ने न्यूजीलैंड को धर्मशाला में 4 विकेट से हराकर जीत अपने नाम की. इस मुकाबले में कई रिकार्ड टूटे. इस मौच में विराट कोहली और शमी की अहम भूमिका रही.
भारत ने न्यूजीलैंड को धर्मशाला में 4 विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया की जीत में विराट कोहली और मोहम्मद शमी की अहम भूमिका रही. कोहली ने 95 रन बनाए वहीं शमी ने 5 विकेट चटकाए. आपको बता दे कि, भारत और न्यूजीलैंड के इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 273 रन बनाए. इस दौरान मिशेल ने 130 रनों की शानदार परी खेली. इसके जवाब में भारत ने 48 ओवरों में लक्षय हासिल कर लिया था.
कोहली ने 8 चौके और 2 छक्के मारकर 95 रन बनाए. मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 वकेट चटकाए. उन्होंने 10 ओवरों में 54 रन दिए. शमी को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला. शमी इस साल भारत के लिए खेलते हुए सबसे ज्यदा मैन ऑफ द मैच अर्वाड जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बने. शमी ने तीन बार यह खिताब जीता. वहीं कोहली 4 बार यह खिताब जीत चुके हैं
विराट कोहली इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा बार अर्धशतक बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इसके साथ ही, कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आपको बता दें कि, कोहली वनडे मैचों में सबसे ज्यादा बार 90 से ज्यादा रन बनाने वाले के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं