Nov 12, 2023
ND vs NED वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया इस बार विजय रथ को लगातार आगे बढ़ा रही है। टीम अभी तक विश्व कप 2023 में अजेय रही है और शानदार परफॉर्मेंस के साथ आगे बढ़ रही है। वर्ल्ड कप का आज 45 वां मैच है। इसके बाद कुल तीन मैच और खेले जाएंगे जिनमें तीसरा मैच फाइनल होगा। आज का मैच भारत और नीदरलैंड्स के बीच होने वाला है। भारतीय टीम वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को होना है जो भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।
आज दिवाली भी है, और छुट्टी का दिन है। टीम इंडिया आज भारतवासियों को जीत का तोहफा देना चाहेगी। साथ ही टीम आज का मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। इससे पहले भारत और नीदरलैंड्स 2011 के वर्ल्ड कप में भिड़े थे। 12 साल बाद टीमें फिर से एक दूसरे से वर्ल्ड कप में मुकाबला करने जा रही हैं।