Nov 24, 2020
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। भारतीय टीम 27 नवंबर से तीन एक दिवसीय, तीन टी 20 और चार टेस्ट मुकाबले खेलेगी। वनडे और टी-20 श्रृंखला 27 नवंबर से आठ दिसंबर के बीच सिडनी और कैनबरा में खेली जाएगी। वहीं, टेस्ट सीरीज की शुरुआत एडीलेड में 17 दिसंबर से डे नाइट टेस्ट मुकाबले से होगा। क्रिकेट फैन्स दोनों टीमों के बीच इस श्रृंखला के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैंं
जिम में जमकर मेहनत कर रहे खिलाड़ी
इस समय खिलाड़ी नैट्स और जिम में जमकर मेहनत कर रहे हैं, जिसकी कई तस्वीरें BCCI और प्लेयर्स द्वारा ट्विटर हैंडल पर साझा की गईं हैंं कप्तान विराट कोहली को पहले टेस्ट मुकाबले के बाद पितृत्व अवकाश की इजाजत दे दी गयी है। इस भारतीय क्रिकेट फैन्स को टीम इंडिया नई जर्सी में दिखाई देगी। भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी की तस्वीर भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
https://twitter.com/SDhawan25/status/1331163041392574464
नई जर्सी, नए सिरे से प्रेरणा : शिखर धवन
शिखर धवन ने फोटो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ''नई जर्सी, नए सिरे से प्रेरणा। जाने के लिए तैयार। बता दें कि आईपीएल 2020 में शिखर धवन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। अब उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद भारतीय टीम को एक बार फिर होगी।








