Loading...
अभी-अभी:

अबुधाबी टी-10 टूर्नामेंट में धमाल मचाने को तैयार क्रिस गेल

image

Dec 21, 2020

अगले साल 28 जनवरी से छह फरवरी के बीच चौथा अबुधाबी टी-10 टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल का भी जलवा देखने को मिलेगा। जैद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में सीमित ओवरों के सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों में शूमार क्रिस गेल टीम अबुधाबी के आइकन खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे। 

प्रीमियर लीग में बनाए कई रिकॉर्ड
भारत की इंडियन प्रीमियर लीग में कई रिकॉर्ड बना चुके क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट में एक हजार से अधिक छक्के लगा चुके हैं। इसी कारण से अबुधाबी टी-10 टूर्नामेंट में भी सभी की निगाहें क्रिस गेल पर पर टिकी रहेंगी। 

टूर्नामेंट खेलने के लिए उत्साहित क्रिस गेल
बाएं हाथ के बल्लेबाज क्रिस गेल इस टूर्नामेंट में खेलने को लेकर उत्साहित हैं। इस टूर्नामेंट में गेल के अलावा वेस्टइंडीज के ही ब्रावो, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी, शोएब मलिक और श्रीलंका के थिसारा परेरा भी अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे। दस ओवरों का यह पहला टूर्नामेंट है, जिसे आईसीसी और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड से मंजूरी मिली है।