Dec 14, 2020
बिग बैश लीग (BBL 10) के 10वें संस्करण की शुरुआत जिस शानदार तरीके से हुई थी, उससे भी जबरदस्त तरीके से टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है । हर मुकाबले में रोमांच अपने शीर्ष पर है । होबार्ड हुर्रिकेन्स और एडीलेड स्ट्राइकर्स के बीच हुए मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला ।
एडीलेड की टीम ये मैच भले ही हार गई हो, किन्तु राशिद खान ने सभी प्रशंसकों का दिल जीत लिया । इस मैच में राशिद खान ने अपनी टीम के लिए एक विकेट तो झटका ही, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने बाउंड्री पर उछलकर कोलिन इंगराम का शानदार कैच भी लपका । मैच में होबार्ड की टीम मजबूत हालत में थी ।
इस टीम ने 2 विकेट खोकर 15 ओवर में 137 रन बना लिए थे । पीटर सिडल गेंदबाजी कर रहे थे और इंगराम स्ट्राइकर एंड पर मौजूद थे । सिडल की गेंद पर इंगराम ने बड़ा शॉट लगाया, किन्तु राशिद ने बाउंड्री पर कैच पकड़ लिया । कैच लपकने के बाद राशिद का संतुलन खराब हुआ और वो बाउंड्री के पार जा रहे थे । किन्तु उन्होंने गेंद मैदान की तरफ उछाल दिया और बाद में फिर से कैच पकड़ लिया । इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।