Loading...

बिग बैश लीग में राशीद खान ने पकड़ा ऐतिहासिक कैच

image

Dec 14, 2020

बिग बैश लीग (BBL 10) के 10वें संस्करण की शुरुआत जिस शानदार तरीके से हुई थी, उससे भी जबरदस्त तरीके से टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है । हर मुकाबले में रोमांच अपने शीर्ष पर है । होबार्ड हुर्रिकेन्स और एडीलेड स्ट्राइकर्स के बीच हुए मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला ।

एडीलेड की टीम ये मैच भले ही हार गई हो, किन्तु राशिद खान ने सभी प्रशंसकों का दिल जीत लिया । इस मैच में राशिद खान ने अपनी टीम के लिए एक विकेट तो झटका ही, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने बाउंड्री पर उछलकर कोलिन इंगराम का शानदार कैच भी लपका । मैच में होबार्ड की टीम मजबूत हालत में थी ।

इस टीम ने 2 विकेट खोकर 15 ओवर में 137 रन बना लिए थे । पीटर सिडल गेंदबाजी कर रहे थे और इंगराम स्ट्राइकर एंड पर मौजूद थे । सिडल की गेंद पर इंगराम ने बड़ा शॉट लगाया, किन्तु राशिद ने बाउंड्री पर कैच पकड़ लिया । कैच लपकने के बाद राशिद का संतुलन खराब हुआ और वो बाउंड्री के पार जा रहे थे । किन्तु उन्होंने गेंद मैदान की तरफ उछाल दिया और बाद में फिर से कैच पकड़ लिया । इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।