May 7, 2020
भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री इनदिनों अपने एक बयान की वजह से सुर्खियों में बने हुए है। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री को आमतौर पर क्रिकेट प्रशंसक शराब से जोड़ते हुए ट्रोल करते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि वह पीने का काफी शौक रखते हैं। अब सोनी टेन को दिए इंटरव्यू में रवि शास्त्री ने उन 2 साथियों का नाम बताया है जिनके साथ वह बीयर पीना चाहेंगे।
दुनियाभर में पांव पसार चुके कोरोना वायरस के चलते सभी लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं। हालांकि 3 मई से सरकार ने लॉकडाउन को 2 हफ्ते के लिए आगे बढ़ाया तो है, मगर काफी सारी छूट भी दी हैं। सरकार ने शराब की दुकानों को भी कुछ नियमों के साथ खोल दिया है। अब जैसा कि सोशल मीडिया पर अक्सर आपको रवि शास्त्री और शराब का रिश्ता जोड़ते लोग दिखते होंगे।
अब शास्त्री ने सोनी स्पोर्ट्स पर दिए अपने इंटरव्यू में कहा,कि इस समय वो जहां हैं उनका एरिया ऑरेंज जोन में पड़ता है। ऐसे में कहीं ना कहीं कुछ वाइन की शॉप खुली होगी, मैं वहीं से बीयर लूंगा और अपने साथी लक्ष्मण शिवरामकृष्णन और रोजर बिन्नी के साथ बीयर साझा करना चाहूंगा।








