Loading...
अभी-अभी:

सुरेश रैना के संन्यास पर CM योगी की टिप्पणी, बोल गए ये इमोशनल बात....

image

Sep 6, 2022

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इस पर सभी लोग आगे बढ़ कर अपनी अपनी प्रक्रिया दे रहे हैं। अब इस पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सोशल मीडिया ट्वीट के जरिए टिप्पणी की है। उन्होंने अपने इस ट्वीट में रैना की जमकर तारीफ की है। साथ ही पिछले 17 वर्षों में भारतीय क्रिकेट में रैना के योगदान की सराहना की। बता दें कि साल 2020 में सुरेश रैना ने धोनी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसकी घोषणा उन्होंने 15 अगस्त को की थी।  

CM योगी ने किया ट्वीट

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा,"प्रिय सुरेश रैना! भले ही आज आपने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है, लेकिन मुझे लगता है कि अभी भी आप में बहुत 'क्रिकेट' बाकी है! अपने अद्भुत खेल कौशल से आपने भारतीय क्रिकेट को नव क्षितिज पर पहुंचाया है। उत्तर प्रदेश को आप पर गर्व है।"

अब रैना भी संन्यासी

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने आज दोपहर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने संन्यास की घोषणा की थी। इससे फैंस बेहद निराश हैं। रैना ने लिखा,"अपने देश और राज्य यूपी का प्रतिनिधित्व करना एक परम सम्मान की बात है। मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं। मैं BCCI, UPCA (उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन), चेन्नई सुपर किंग्स, राजीव शुक्ला सर और अपने सभी प्रशंसकों को उनके समर्थन और मेरी क्षमताओं में अटूट विश्वास के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।"

सुरेश रैना का करियर

सुरेश रैना ने अपने करियर में 109 मैच खेले हैं। इनमें रैना ने कुल 6871 रन बनाए और 302-लिस्ट ए खेलों में 8078 रन बनाए। उन्होंने भारत को 226 वनडे, 78 टी20ई और 18 टेस्ट में रिप्रेजेंट किया। यही नहीं रैना भारतीय क्रिकेट टीम की कुछ सबसे यादगार जीत का भी हिस्सा रहे जिनमें 2011 विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी भी शामिल हैं। बता दें कि रैना को मिस्टर IPL भी कहा जाता है। क्रिकेटर ने 205 IPL मैचों में कुल 5528 रन बनाए। ये क्रिकेट टूर्नामेंट के इतिहास में पांचवा सबसे बड़ा स्कोर है। रैना CSK के सभी 4 आईपीएल खिताब जीतने वाले मैच का हिस्सा रहे हैं।