Loading...
अभी-अभी:

AC फटने से एक और हादसा: भीषण गर्मी के कारण 11वीं मंजिल पर लगी आग, बचने के लिए करें ये काम

image

Jun 9, 2024

नोएडा में एसी ब्लास्ट: देशभर में गर्मी ऐसी बढ़ रही है मानो किसी से दुश्मनी ले रही हो. इस भीषण गर्मी में कूलर और एसी भी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. इसके अलावा ज्यादा गर्मी के कारण मशीन खराब होने का भी खतरा रहता है और कई जगहों पर एसी में आग लगने की भी खबरें आई हैं. इस बीच एयर कंडीशनर (एसी) में ब्लास्ट से आग लगने की एक और घटना सामने (AC Fire inNoida) आई है. घटना से पता चलता है कि 8 जून की रात दिल्ली के पास नोएडा की एक सोसायटी के फ्लैट में एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। आग ज्यादा फैलने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया। घटना नोएडा के सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक केप टाउन सोसायटी की है। चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौधरी के मुताबिक, फ्लैट की बालकनी में लगे एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। हालांकि, समय पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने सोसायटी के फायर सिक्योरिटी सिस्टम की मदद से आग पर काबू पा लिया।

एसी में आग लगने की घटनाएं बढ़ीं

इस घटना से पहले भी कई जगहों पर ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. 6 जून की सुबह गाजियाबाद के वसुंधरा में एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे दो घरों के सामान को भारी नुकसान हुआ. ऐसी ही एक और घटना 5 जून को नोएडा की एल्डिको सोसायटी में हुई। सोसायटी की 17वीं मंजिल पर एक फ्लैट में एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इसके अलावा नोएडा के सेक्टर 100 में भी ऐसी ही घटना घटी.

ऐसी घटनाओं से बचने के लिए क्या करना चाहिए?

भीषण गर्मी के कारण एसी में शॉर्ट सर्किट और ब्लास्ट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। यूपी सरकार ने एक एडवाइजरी जारी कर लोगों से समय पर एसी की सर्विसिंग और मरम्मत कराने को कहा है। नोएडा पुलिस ने भी एडवाइजरी जारी कर लगातार एसी का इस्तेमाल न करने और समय-समय पर एसी बंद करने को कहा है। जिससे ओवर हीटिंग के खतरे से बचा जा सके। यहां बता दें कि अगर एसी को लगातार चलाया जाए तो कंप्रेसर गर्म हो जाता है जिससे ब्लास्ट हो जाता है, इसके अलावा एसी की सर्विसिंग न कराने से भी उसमें ब्लास्ट हो सकता है।

Report By:
Author
ASHI SHARMA