Loading...
अभी-अभी:

बीजेपी को बड़ा झटका, दो बार की दिग्गज महिला सांसद का इस्तीफा, पार्टी पर गंभीर आरोप

image

May 12, 2024

LOKSABHA ELECTIONS 2024: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ी बढ़त मिली है, वहीं बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. दो बार की लोकसभा सांसद कैलाशो सैनी ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है और कांग्रेस में शामिल हो गई हैं.

बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

भाजपा से इस्तीफा देकर भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और चौधरी उदयभान की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होने के बाद कैलाशो सैनी ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत तय है। बीजेपी संविधान बदलना चाहती है और इसीलिए मैं पार्टी छोड़ रही हूं.' भाजपा दलितों और पिछड़ों का आरक्षण छीनना चाहती है। बीजेपी के पास चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार तक नहीं हैं.

कार्यकर्ता भी बीजेपी से नाराज

सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल होते हुए कैलाशो सैनी ने कहा कि इस बार जनता ही नहीं बल्कि खुद बीजेपी नेता और कार्यकर्ता भी मोदी सरकार से संतुष्ट नहीं हैं. कैलाशो सैनी कुरूक्षेत्र से पूर्व सांसद भी रह चुकी हैं।

Report By:
Author
ASHI SHARMA