May 2, 2024
लोकसभा चुनाव 2024 | महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता शरद पवार ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के भाषणों में तथ्यों और वास्तविकता की कमी साफ झलकती है. आज तक मैंने ऐसा कोई प्रधानमंत्री नहीं देखा जिसका भाषण तथ्यों और वास्तविकता से कोसों दूर हो।
पीएम मोदी पर साधा निशाना
शरद पवार ने कहा कि नरेंद्र मोदी मुझ पर और उद्धव ठाकरे पर निशाना साध कर संतुष्ट हैं. पवार ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी लोगों से मुद्दों पर बात नहीं करते बल्कि उनका ध्यान भटकाने में लगे हैं. पवार ने कहा, 'मैंने कभी ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जिसका भाषण तथ्यों और वास्तविकता पर आधारित न हो. वे मुझे और उद्धव ठाकरे को निशाना बनाकर संतुष्ट हैं।'
महाराष्ट्र में पांच चरणों में चुनाव पर आश्चर्य!
उन्होंने महाराष्ट्र में पांच चरण के लोकसभा चुनाव पर आश्चर्य जताते हुए कहा, 'ऐसा इसलिए है ताकि मोदी ज्यादा से ज्यादा प्रचार कर सकें... सत्ता में बैठे लोग चिंतित हैं. पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बार-बार कह रहे हैं कि अगर विपक्षी गठबंधन 'आई.एन.डी.आई.ए.' यदि वह सत्ता में आए तो धर्म के आधार पर आरक्षण लागू करेंगे, जो केवल सामाजिक तनाव पैदा करने का प्रयास है।
हमने ऐसा कभी नहीं कहा.. : शरद पवार
पवार ने कहा, हमने ऐसा कभी नहीं कहा. ये मोदी की देन है. राज्य में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र में एक 'भटकती आत्मा' है, अगर वह सफल नहीं होती है तो दूसरों के अच्छे कामों को बर्बाद कर देती है। इसका शिकार महाराष्ट्र हो गया है. लेकिन आज यह बदल गया है और पहले जैसा नहीं रहा। इतना ही नहीं, एक भाषण में शरद पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी के शासन की तुलना रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के शासन से भी की।