Apr 30, 2024
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल: कर्नाटक में जनता दल (सेक्युलर) सांसद प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स स्कैंडल में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इस मुद्दे पर जहां कांग्रेस जेडीएस के साथ बीजेपी पर आक्रामक तरीके से हमला कर रही है, वहीं बीजेपी नेता देवराज गौड़ा की बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र को लिखा एक पत्र वायरल हो गया है.
पूर्व पीएम के परिवार के कई नेताओं पर आरोप
इस पत्र में देवराज गौड़ा ने पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी। उन्होंने देवगौड़ा के परिवार के कई नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा, ''मेरे पास एक पेन ड्राइव है, जिसमें महिलाओं के यौन शोषण के 2,976 वीडियो हैं. इनमें से कई महिलाओं को ब्लैकमेल किया जा रहा है। गौरतलब है कि इस घटना की रिपोर्ट आने के बाद प्रज्वल रेवन्ना 28 अप्रैल को देश छोड़कर जर्मनी भाग गए थे। वे एचडी हैं. देवेगौड़ा के प्रपौत्र.
2976 अश्लील वीडियो के माध्यम से महिलाओं को ब्लैकमेल करना
कर्नाटक बीजेपी नेता देवराज गौड़ा ने 8 दिसंबर 2024 को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बी. वाई विजयेंद्रन ने इस बारे में बताते हुए एक पत्र लिखा. इस पत्र में उन्होंने दावा किया है कि, 'मेरे पास करीब 3000 महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो हैं जो प्रज्वल रेवन्ना समेत जेडीएस नेताओं से जुड़ी हैं. रेवन्ना सहित नेताओं ने इन वीडियो का इस्तेमाल महिलाओं को ब्लैकमेल करने के लिए किया। इसी वजह से कर्नाटक में बीजेपी-जेडीएस गठबंधन हमारे लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.'
प्रज्वल रेवन्ना एच.डी. देव गौड़ा के परपोते हैं
कर्नाटक में 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने हसन जिले की होलेनरसिपुरा सीट से देवराज गौड़ा को टिकट दिया था. हालांकि यहां से जेडीएस उम्मीदवार एच.गौड़ा हैं. डी। रेवन्ना से हार गए। एच.डी रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस प्रमुख एच. डी। देवगौड़ा के बेटे, जबकि प्रज्वल रेवन्ना एच. डी। रेवन्ना का बेटा. सेक्स स्कैंडल को लेकर पुलिस में दर्ज शिकायत में प्रज्वल रेवन्ना के साथ उनके पिता एच.डी. रेवन्ना का नाम भी शामिल है.
देवराज को रेवन्ना की हरकतों के बारे में पता चल गया
बताया गया कि देवराज गौड़ा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में एच. डी। वह रेवन्ना से हार गए, लेकिन उन्हें रेवन्ना के बेटे और जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के काले सूट के बारे में पता चला। उस वक्त प्रज्वल रेवन्ना कर्नाटक की हासन सीट से सांसद थे. उस वक्त बीजेपी और जेडीएस के बीच गठबंधन हुआ था. इसी वजह से देवराज कर्नाटक बीजेपी प्रमुख बी.वाई. विजयेंद्रन को लिखे पत्र में उन्होंने चेतावनी दी, 'अगर हम जेडीएस के साथ गठबंधन करते हैं, तो उनके अश्लील वीडियो को हमारे खिलाफ ब्रह्मास्त्र के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।'
पेन ड्राइव कांग्रेस हाईकमान तक पहुंचने का भी दावा किया गया है
देवराज गौड़ा पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा के परिवार के कई नेताओं पर गंभीर आरोप लगे हैं. उन्होंने दावा किया है कि प्रज्वल रेवन्ना समेत कुछ नेता महिला सरकारी अधिकारियों का भी शोषण करते थे. इन वीडियो का इस्तेमाल इन महिलाओं को यौन गतिविधियों में ब्लैकमेल करने के लिए भी किया जाता था। इन वीडियो और तस्वीरों वाली एक और पेन ड्राइव भी कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के पास पहुंची है.