Apr 24, 2024
Raebareli Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए जब टिकटों की घोषणा हो रही थी तो हर कोई इस बात से हैरान था कि वरुण गांधी को पीलीभीत सीट से टिकट नहीं मिला। इसके बाद कई अटकलें लगाई जा रही थीं कि वरुण गांधी सपा या कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में उतर सकते हैं. लेकिन बाद में वरुण गांधी ने खुद पत्र लिखकर साफ कर दिया कि वह न तो चुनाव लड़ेंगे और न ही पार्टी बदलेंगे. लेकिन अब इस मामले में नई जानकारी सामने आई है.
वरुण गांधी ने बीजेपी का ऑफर ठुकरा दिया
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी ने पीलीभीत लोकसभा सीट से वरुण गांधी का टिकट काटने के बाद उन्हें रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने भी इस मुद्दे पर वरुण गांधी से बात की. लेकिन वरुण गांधी ने ये ऑफर ठुकरा दिया. वरुण ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, मैं अपनी बहन के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ूंगा. चर्चा है कि कांग्रेस प्रियंका गांधी को रायबरेली से उम्मीदवार बना सकती है. ऐसे में अगर वरुण गांधी ने बीजेपी का ऑफर नहीं ठुकराया होता और कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को रायबरेली से अपना उम्मीदवार बनाया होता तो इस सीट पर 'गांधी बनाम गांधी' मुकाबला होता.