Loading...
अभी-अभी:

MP: विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन 'विश्वास सारंग इस्तीफा दो' के नारे से गूंजा सदन

image

Jul 1, 2024

भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरु हो गया है. इसी सत्र में मप्र की मोहन यादव सरकार अपना पहला बजट भी पेश करेगी.

विधानसभा के पहले दिन विपक्षी कांग्रेस विधायकों ने नर्सिग घोटाले का जमकर विरोध किया. विरोध करने के लिए कांग्रेस के सभी विधायक एप्रन पहन कर आये थे. एप्रन के ऊपर बड़े अक्षरो में नर्सिग घोटाला लिखा हुआ था. सदन के शुरु होने से पहले ही ये कयास लगाए जा रहे थे कांग्रेस विधायक नर्सिग घोटाले को लेकर सरकार को जरूर घेरेंगे.

 

   जो भी दोषी हो उनपर कार्रवाई करे सरकार , भले ही वो मंत्री विश्वास सारंग क्यों नहीं -   नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार

चर्चित नर्सिग घोटाले को लेकर कांग्रेस लगातार मंत्री विश्वास सारंग को निशाना बनाए हुए है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा की यह घोटाला बच्चो के साथ खिलवाड़ है. भले ही दोषी विश्वास सारंग क्यो ना हो उनपर कार्रवाई होनी चाहिए. इसके साथ उन्होने यह साफ किया की जब तक इस घोटाले के बारे में सबकुछ सामने नहीं आता वो चुप नहीं बैठेंगे. उमंग सिंघार ने कहा की वो जल्द ही मंत्री विश्वास सारंग के बारे में एक बड़ा खुलासा भी करने वाले है. उमंग सिंघार ने यह कहते हुए भी सब को चौका दिया की नर्सिग घोटाले में 300 करोड़ रुपय की वसूली हुई है.

 

कांग्रेस के पास कोई बोलने वाला भी नहीं बचा , जो थे सब बीजेपी में आ गये – परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

प्रदेश के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा की अब कांग्रेस के पास कोई बोलने वाला भी नहीं बचा है. जो भी बड़े बुजुर्ग कांग्रेस में थे वो भी अब पार्टी से बहार है. उन्होने रामनिवास रावत का उदाहरण देते हुए कहा की अब वो भी हमारे साथ आ गये है.

सर्वस्पर्शी होगा प्रदेश का बजट –  उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री जगदिश देवड़ा

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री जगदिश देवड़ा जो की 3 जुलाई को प्रदेश का बजट पेश करने वाले है. उनका कहना है की मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में यह बजट जनता के लिए होगा और सर्वस्पर्शी होगा,  आने वाला साल हमारे प्रदेश के लिए कुशल रहेगा.

 

ये व्यापम घोटाले का पार्ट 2 है – कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह

नर्सिग घोटाले के जिक्र करते हुए प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा की यह नर्सिग घोटाला तो व्यापम घोटाले के पार्ट के रुप में पूरे मध्यप्रदेश में देखा जा रहा है. मध्यप्रदेश में पीछले चार साल से भी ज्यादा का वक्त हो गया लेकिन जो बच्चे नर्सिग में पढ़ाई कर रहे थे , उन्हे रोजगार नहीं मिल पाया औऱ वो आज भी भटक रहे है. बच्चो में पूरे चार साल की फीस जमा कर दी लेकिन उन्हे प्रमोशन नहीं मिला. यह एक बड़ा घोटाला है और इसमें प्रदेश के मंत्री के साथ जो नर्सिग फेडरेशन के बड़े अधिकारी है वो भी मिले हुए है.    

नर्सिग घोटाले को लेकर सरकार का कहना है की अब यह पूरा मामला कोर्ट में है इसिलिए इसकी चर्चा नहीं होनी चाहिए. प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी नर्सिग घोटाले को लेकर यही कहा है. इसी बीच जब कांग्रेस विधायकों ने लगातार अपना विरोध जारी रखा तब विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने सदन की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया है.    

Report By:
Devashish Upadhyay.