May 12, 2024
LOKSABHA ELECTION 2024: लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं. राजनीतिक पार्टियां अपना हर दांव चल रही हैं. चुनावी वादों और विवादित बयानों को लेकर राजनीति गरमाती जा रही है. कुल मिलाकर सियासी पिच पर जमकर बैटिंग चल रही है. इस बीच, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है और उन्हें 2014 के भाषण में किए गए वादे की याद दिलाई है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि पिछले तीन चरण के मतदान में बिहार की जनता ने बीजेपी को सड़क पर ला दिया है.
लालू यादव ने रविवार को ट्वीट कर कहा, ''आपने 2014 में कहा था, चीनी मिल खोलूंगा और इस मिल की चीनी से ही चाय पीऊंगा. 10 साल बीत गए, आपके भविष्य का क्या हुआ? जो प्रधानमंत्री अपने वादे के मुताबिक राज्य में एक छोटी सी चीनी मिल नहीं खुलवा सकते, जो प्रधानमंत्री विशेष राज्य का दर्जा देने से लेकर 10 साल में अपना एक भी बड़ा वादा पूरा नहीं कर सकते, ऐसे प्रधानमंत्री से हाथ जोड़कर विनती कौन कर सकता है? लेकिन उनकी ही समर्थक पार्टी के मुख्यमंत्री द्वारा 100 साल पुराने और ऐतिहासिक पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा तक नहीं दिया जा सका. ऐसे में अगर प्रधानमंत्री की सड़क गली-गली घूमती भी है तो इससे बिहार को क्या फायदा होगा?
बिहार ने इसे तीन चरणों में सड़क पर लाया
लालू यादव ने आगे लिखा, बिहारी बड़बड़ाने वाला नहीं है. बिहार के लोग भलीभांति जानते हैं कि बिहार के 40 में से 39 सांसदों को बिहार की बजाय गुजरात ले जाया गया और सारा निवेश भी गुजरात ही ले जाया गया, जबकि बिहार में लंबे समय तक एनडीए की सरकार रही है. फिर 5 साल बाद चुनाव आते हैं बिहार घूमने. 3 चरणों में बिहार ने बीजेपी को सड़क पर ला दिया, अब बाकी 4 चरणों में देश सड़कों पर भटक रहा है. ये है बिहार, बिहार.
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा
लालू यादव ने पीएम मोदी पर उस समय हमला बोला है जब वह आज बिहार की राजधानी पटना में एक बड़ा रोड शो करने वाले हैं. इतना ही नहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव भी पीएम मोदी के बिहार दौरे पर निशाना साध रहे हैं. पीएम मोदी आज से दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. पहले दिन शाम को पटना में रोड शो करेंगे. अगले दिन 13 मई को सुबह करीब 9:00 बजे उनका पटना सिटी स्थित गुरुद्वारा जाने का कार्यक्रम है, जहां वह माथा टेकेंगे. पीएम के बिहार दौरे पर तेजस्वी ने कहा कि अगर उनके रूट में पटना यूनिवर्सिटी नहीं है तो उसे जरूर शामिल किया जाना चाहिए. काका (नीतीश कुमार) ने कहा कि वे पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देंगे. कम से कम मोदीजी ने 10 साल में इतना तो दे दिया होता. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा तो दूर, विशेष पैकेज तो दूर, कम से कम पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा तो मिल जाता।
बीजेपी डरी हुई है- तेजस्वी यादव
तेजस्वी ने कहा कि बिहार चुनाव नतीजों से बीजेपी डरी हुई है. जिसके चलते पीएम को बिहार आना पड़ा है. उन्हें डर है कि बिहार इस बार चौंकाने वाले नतीजे दे रहा है. बिहार मुद्दे पर बात हो रही है. बिहार अपना हक और अधिकार मांग रहा है और प्रधानमंत्री को जवाब देना होगा कि उन्होंने 10 साल तक बिहार के साथ दरिंदों जैसा व्यवहार क्यों किया?