Loading...
अभी-अभी:

आज बाबरी विध्वंस मामले का फैसला, आडवाणी व जोशी समेत कई पर हैं विवादित ढांचा गिराने के आरोप

image

Sep 29, 2020

बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में बड़े नेताओं के किस्मत का निर्णय करने के साथ-साथ सीबीआई के विशेष जज सुरेंद्र कुमार यादव रिटायर हो जाएंगे। निर्णय सुनाने के साथ ही वह शाम 5:00 बजे रिटायर हो जाएंगे। वहीं बाबरी मस्जिद मामले में कुल 49 अपराधी थे, जिनमें 17 अपराधियों की मौत हो चुकी है। ऐसे में न्यायालय केस में बाक़ी बचे सभी 32 मुख्य अपराधियों पर निर्णय लेगी।बता दें कि, भाजपा के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, महंत नृत्य गोपाल दास तथा कल्याण सिंह कोर्ट में हाज़िर नहीं हो रहे हैं। उमा भारती COVID-19 संक्रमित हैं। महंत नृत्य गोपाल दास और कल्याण सिंह कोरोना संक्रमित होने के पश्चात् ठीक हुए है।

वहीं बाबरी विध्वंस के अपराधियों के लिए अयोध्या में हवन पूजन किया गया। तपस्वी जी की छावनी में संतों ने हवन किया। अपराधियों को बाइज्जत बरी कराने के लिए यह हवन पूजन किया गया। बाबरी विध्वंस के 32 अभियुक्तों के लिए आज निर्णय का दिन है। सीबीआई न्यायालय निर्णय सुनाएगी। बाबरी विध्वंस के अपराधी संतोष दुबे ने कहा कि कोर्ट जो निर्णय करेगा उसका हम स्वागत करेंगे। बरी होते हैं तो अयोध्या आकर वापस दर्शन तथा पूजन करेंगे। अब लगे हाथ काशी एवं मथुरा को भी मुक्त कराने का संकल्प लेंगे।