Sep 14, 2021
यूपी में डेंगू और बुखार से मरने वालों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है। अकेले फिरोजाबाद में 60 से ज्यादा मौतें हुई हैं। पिछले 48 घंटों में 16 लोगों ने जान गंवाई है। यहां निकिता कुशवाहा की 11 साल की बहन वैष्णवी कुशवाहा की सोमवार शाम को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। वैष्णवी पिछले 5 दिन से मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी। शाम को आगरा के कमिश्नर दौरे पर आए थे, तभी वैष्णवी को मृत घोषित किया गया।
मृतिका की बहन आई कमिश्नर की गाड़ी के सामने
वैष्णवी की बहन आगरा कमिश्नर की गाड़ी के आगे लेट गई। परिवार का आरोप है कि वैष्णवी को सही इलाज नहीं मिला। बता दें कि पश्चिमी यूपी के अस्पतालों में डेंगू के कई मरीज हैं। अस्पताल प्रभारी संगीता अनेजा ने कहा कि मरीज की हालत गंभीर थी। हमने उसे बचाने की कोशिश की। खेद है हम उसे बचा नहीं पाए। मृतक परिवार दुख में है इसलिए ऐसा बोल रहा है।
यूपी और बिहार में डेंगू का कहर
बता दें कि सिर्फ यूपी ही नहीं बिहार में भी वायरल बुखार और निमोनिया फैल रहा है। बिहार में तीन सौ से ज्यादा बच्चे वायरल और निमोनिया से ग्रस्त हैं। कुछ की हालत गंभीर है। सीएम नीतीश कुमार ने भी माना है कि हालात गंभीर हैं। सबको अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है।