Loading...
अभी-अभी:

Maharashtra Election 2024 : शरद पवार की नजर मुख्यमंत्री पद पर , तो ऐसे CM की कुर्सी तक पहुंचेंगे पवार ?

image

Oct 25, 2024

Maharashtra Election 2024 :  महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और NCP Sharad Pawar के अध्यक्ष  शरद पवार राजनीति में अपने फैसलों से सभी को हैरान करने के लिए जाने जाते हैं. कल शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने 45 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सबको चौंका दिया. बारामती सीट पर चाचा अजित पवार के खिलाफ भतीजे को उतारने से अजित की टेंशन बढ़ गई है.

कौन है युगेंद्र पवार , जो अब अजित के खिलाफ बारामती से चुनाव लड़ने जा रहे है

युगेंद्र पवार भी पवार परिवार के सदस्य है. पवार परिवार की तिसरी पीढ़ी भी इस विधानसभा चुनाव को लड़ते हुए दिखने वाली है. युगेंद्र अजित पवार के भतीजे है. युगेंद्र के पिता श्रिनिवास अजित के भाई है. युगेंद्र ने बोस्टन से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. युगेंद्र को पहले भी कई बार शरद पवार के साथ देखा गया है. शरद पवार के इस कदम से अब एक बार फिर से चर्चा तेज़ है. माना जा रहा है की लोकसभा के चुनाव के दौरान अजित ने शरद पवार के बेटी सुप्रिया के खिलाफ अपनी पत्नी को उतार दिया था. अब इसी को याद रखते हुए शरद पवार ने भी भतीजे अजित की राह को मुश्किल करने के लिए उनके ही भतीजे को चुनावी मैदान में उतार दिया है. हालांकि ,अजित पवार ने अपनी बहन के खिलाफ अपनी पत्नी को चुनाव में उतारने के उनके निर्णय को बाद में गलत बताया था. उन्होने कहा था की उनसे भूल हो गई थी.  

कम सीटें फिर भी समान अधिकार

महाविकास अघाड़ी सीट बंटवारे में तीनों पार्टियों के बीच सबसे कम सीटें होने के बावजूद शरद पवार की पार्टी को बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिला है. राजनीति में हर कोई यही चर्चा कर रहा है कि आखिर पवार ने ऐसी क्या शर्त रखी कि बाकी दोनों पार्टियां बराबर सीटें देने पर राजी हो गईं?

पवार की नजर सीएम की कुर्सी पर

चर्चा है कि गठबंधन में 85 सीटों पर उम्मीदवार उतारने वाले शरद पवार की नजर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है. महाराष्ट्र के लोकसभा चुनाव में शरद पवार की पार्टी एनसीपी की जीत का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा था, इसलिए अनुमान है कि विधानसभा चुनावों पर भी उन्हें ज्यादा सीटें मिलेंगी. अगर ऐसा होता है तो शरद पवार मुख्यमंत्री के पद पर भी दावा कर सकते है. 

Report By:
Devashish Upadhyay.