Apr 12, 2023
शिवपुरी होते हुए झांसी के रास्ते प्रयागराज ले गए
उप्र में उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस आज फिर माफिया डॉन अतीक अहमद को साबरमती जेल से सड़क के रास्ते प्रयागराज ला रही है। इस बार भी अतीक को उसी रूट से लाया जा रहा है। साबरमती जेल से राजस्थान के उदयपुर, मध्यप्रदेश के शिवपुरी होते हुए झांसी के रास्ते प्रयागराज लाया जाएगा। आज अतीक का काफिला देर रात राजस्थान के डाबी थाना बूंदी में रोका गया तो वह वैन से नीचे उतरा।
इसके बाद जब वह वैन में सवार हुआ तो उसने मीडिया से कहा कि 'हमारा परिवार तो पूरी तरह बर्बाद हो गया, माफियागिरी तो पहले ही खत्म हो गयी थी, उमेश पाल की हत्या हम कैसे कर सकते हैं। हम तो जेल में बंद थे।' वहीं शिवपुरी पहुंचने पर अतीक अहमद ने कहा, 'आप लोगों का शुक्रिया, आप लोगों की वजह से हिफाजत है।' अतीक यह भी बोला कि 'हमारे परिवार को मिट्टी में मिला दिया, अब रगड़े ही जा रहा है।'








