Feb 25, 2023
लखनऊ सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से योग गुरु बाबा रामदेव का एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने अपना वीडियो शेयर कर बाबा को सलाम भी किया है. यह वीडियो लखनऊ मेट्रो का है। वीडियो में बाबा मेट्रो की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि योगगुरु वीडियो में कह रहे हैं, हम पहली बार लखनऊ मेट्रो में बैठे हैं। हमारे लखनऊ मेट्रो के एमडी केशव कुमार ने मुझे बताया कि जब आप लखनऊ आते हैं तो यहां देश का सबसे तेज मेट्रो स्टेशन और उसकी लाइनें बन चुकी हैं। यह एक रिकॉर्ड बन गया है। हम तब कई देशों में गए। यूरोप के बाद पहली बार हम भारत में मेट्रो में बैठे हैं।
रामदेव ने कहा, इसकी गति और आराम के अलावा इसमें और क्या विशेषताएं हैं? जिस तरह से सभी अंडरग्राउंड स्टेशन बनाए गए हैं। जिस तरह से ट्रेन चलती है वह अपने आप में एक अविस्मरणीय अनुभव है। इससे समय की बचत भी होती है और प्रदूषण भी नहीं होता है। इस वीडियो को सपा प्रमुख ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इतना ही नहीं उन्होंने रामदेव के उन बयानों को लेकर भी दावा किया है कि मेट्रो का यह काम सपा सरकार के कार्यकाल में हुआ था.








