Feb 25, 2023
यूपी में विधानसभा का सत्र चल रहा है। शनिवार को जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विधानसभा में विपक्ष के नेता अखिलेश यादव ने प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह की हत्या का मुद्दा उठाया और कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है. नीचे गिर गया सरकार को इसका जवाब देना चाहिए।
इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा कि हम माफिया के खिलाफ हैं, हम उन्हें धूल चटा देंगे. उन्होंने कहा कि एसपी ने अतीक अहमद को पनाह दी है। हम किसी माफिया को नहीं बख्शेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा माफिया की संरक्षक है। अतीक अहमद राजूपाल हत्याकांड में आरोपी है और विधायक के तौर पर सपा ने उसका समर्थन किया था. योगी ने अखिलेश यादव की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आप खुद ही माफिया को खाना खिला रहे हैं. जिस पर अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी की भाषा पर सवाल उठाया। इसको लेकर कुछ देर के लिए सदन में हंगामा भी हुआ। हालांकि, अध्यक्ष सतीश महाना के हस्तक्षेप के बाद सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई।
मुख्यमंत्री विधानसभा में अपने राज्यसभा अभिभाषण पर सदन को संबोधित करने वाले थे, लेकिन नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह की गोली लगने से मौत का मुद्दा उठाया. इस पर मुख्यमंत्री योगी ने गुस्से के लहजे में सपा को माफिया का रक्षक बताया और प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ने को कहा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा। हम किसी माफिया को नहीं बख्शेंगे।
बसपा विधायक राजूपाल हत्याकांड के गवाह व वकील उमेश पाल की शुक्रवार को स्वचालित हथियारों से गोली मारकर हत्या कर दी गई। उमेश की सुरक्षा में तैनात गनर संदीप निषाद भी हमले में शहीद हो गए। प्रयागराज पश्चिम विधायक राजू पालना की 25 जनवरी 2005 को हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद व उसके छोटे भाई पूर्व विधायक अशरफ के खिलाफ मुकदमा चल रहा है.








