Loading...
अभी-अभी:

सावधान ! सिनेमा हॉल की सीट पर टॉयलेट सीट से ज्यादा होता है बैक्टेरिया

image

Feb 26, 2024

  • यूके के सिनेमाघरों में किए गए अध्ययन
  • सिनेमा हॉल की सीट, टॉयलेट से 14 गुना जर्म्स

Swaraj khass - सिनेमा हॉल की सीट एवं कप होल्डर्स में टॉयलेट से 14 गुना ज्यादा बैक्टीरिया एवं फफूंद होते हैं। UK में हाल ही में किए गए इस अध्ययन में विशेषज्ञों ने देश के सिनेमाघरों की सीटों और कपहोल्डर्स के नमूने लिए और उनका माइक्रोबॉयोलॉजी लैब में परीक्षण करवाया। इसकी तुलना के लिए तीन टॉयलेट सीटों के भी नमूने लिए गए। परीक्षण में यह पाया गया कि सिनेमा हॉल की एक सीट में बैक्टीरिया की औसतन 1,864 कॉलोनियां थीं। टॉयलेट की तुलना में यह संख्या 14 गुना ज्यादा पाई गई । बेटवे नाम की संस्था ने यह अध्ययन किया है। उनका कहना है कि निश्चित तौर पर सिनेमा हॉल की सीटों में सफाई की स्थिति सीट के स्टाइल एवं फैब्रिक के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। अध्ययन में सबसे ज्यादा गंदे पाए गए सिनेमा हॉल की सीट में बैक्टीरिया की तीन हजार कॉलोनियां पनप रहीं थीं। इसके विपरीत सबसे साफ पाए गए सिनेमा हॉल की सीट में बैक्टीरिया की महज 80 कॉलोनियां पाई गई , जोकि औसत टॉयलेट सीट की तुलना में 55 गुना कम थीं। कप होल्डर्स में गंदगी सीटों से भी ज्यादा पाई गई। कप होल्डर्स में औसतन बैक्टीरिया की 2,396 कॉलोनियां पाई गई जोकि टॉयलेट सीट की तुलना में 18 गुना ज्यादा थीं।

Report By:
Author
Ankit tiwari