Loading...
अभी-अभी:

ठेकेदार के मकान से सवा लाख रुपए नगदी चुराए ,शाहपुरा के रोहित नगर में वारदात

image

Jan 24, 2023

भोपाल। शाहपुरा थाना क्षेत्र स्थित रोहित नगर में सिविल ठेकेदार घर से एक लाख 15 हजार की नगदी और जेवरात चोरी गए। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की त लाश शुरू कर दी है। वहीं गौतम नगर स्थित नारियलखेड़ा में किराना दुकान का ताला तोड़कर चोर हजारों रुपए की चिल्लर व सामान चोरी कर फरार हो गए। चोरी गए कुल माल की कीमत 50 हजार रुपए बताई गई है।

एसआई सतेंद्र सिंह के अनुसार अंकित धाम (39) रोहित नगर, शाहपुरा में रहते हैं। वे सिविल कांट्रेक्टर हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 12 जनवरी को उन्होंने अपने घर के बेडरूम में रखी अलमारी में 1.15 लाख रुपए की नकदी रखी थी। सोमवार शाम को जरूरत पढ़ने पर वह रुपए निकालने के लिए अलमारी के पास पहुंचे तो रुपए नहीं मिले। रुपए के साथ पत्नी के जेवरात भी थे वह भी गायब थे। उन्होंने परिजन और घर काम करने वालों से पूछा, लेकिन किसी ने रुपए और जेवरात के बारे में संतोष जनक उत्तर नहीं दिया। इसके बाद पुलिस को शिकायत की गई। पुलिस ने बताया कि ठेकेदार के साथ उनकी मां और पत्नी रहती है। इसके अलावा घर में काम करने के लिए नौकर भी आते हैं। पुलिस को नौकरों पर चोरी का संदेह है। उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं गौतम नगर पुलिस ने बताया कि नारीयलखेड़ा में दीनदयाल परिसर है। जिसमें सुनील कुमार गुप्ता किराना दुकान का संचालन करते हैं। रविवार की देर रात उनकी दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर दुकान में घुस गए। बदमाश काउंटर में रखी चिल्लर व नकदी सहित दुकान का हजारों रुपए का किराना सामान चुराकर ले गए है।

गुनगा में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

भोपाल,  गुनगा थाना क्षेत्र स्थित गांव कुटकीपुरा में सोमवार दोपहर एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि उसका मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ था और परिजन उसका मनौचिकित्सक के पास इलाज भी करा रहे थे। थाना प्रभारी रमेश राय ने बताया कि शिवानी पिता कामता प्रसाद कुशवाह (20) कुटकीपुरा थाना गुनगा क्षेत्र में रहती थी। वह गृहणी थी और उसका मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ था।

सोमवार शाम करीब चार बजे के आसपास उसने फांसी लगा ली। नजर पड़ते ही परिजन ने उसे फंदे से उतार लिया था, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन उसकी अंतिम संस्कार की तैयारी में ? थे। इसी बीच किसी ने कहा कि पुलिस केस है और पुलिस को सूचना देनी पड़ेगी। लिहाजा शिवानी के भाई सुनील कुशवाह ने पुलिस को सूचना दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। मृतका के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है।