Loading...
अभी-अभी:

नोटबंदी के 21वें दिन आरबीआई ने लोगों को दी बड़ी राहत

image

Nov 29, 2016

नोटबंदी के 21वें दिन आरबीआई ने लोगों को बड़ी राहत दी है। आज से बैंक से कैश निकालने की लिमिट के नए नियम आ गए हैं। आरबीआई ने आज से बैंकों में कैश निकालने की लिमिट खत्म कर दी है। ऐसा माना जा रहा है कि सैलरी की तारीख नजदीक आने की वजह से आरबीआई ने ये राहत दी है।

हफ्ते में 24 हज़ार के अलावा 10 हजार रुपए भी निकाल सकेंगे

रिजर्व बैंक ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति अपने अकाउंट में आज से मौजूदा मान्य नोट जमा करता है तो वो तय सीमा से ज्यादा भी निकाल सकता है. मतलब ये कि अगर कोई अपने अकाउंट में 10 हज़ार रुपए की मौजूदा करेंसी जमा कराता है तो वो हफ्ते में 24 हज़ार के अलावा 10 हजार रुपए और निकाल सकेगा.

अब तक 8,11,033 करोड़ रुपये जमा

पूरे देश में नोटबंदी का जो प्रभाव हुआ है उसके आंकड़े रिजर्व बैंक ने पेश कर दिए हैं. आरबीआई ने आज आंकड़ें जारी कर बताया है कि नोटबंदी का ऐलान होने के बाद 10 नवंबर से 27 नवंबर के बीच बैंकों में 33948 करोड़ रुपये बदले गए हैं। इसी बीच यानी 10 नवंबर से 27 नवंबर के बीच देश भर के बैंकों में 8,11,033 करोड़ रुपये जमा हुए हैं. कुल मिलाकर इस दौरान 8,44,982 (8 लाख 44 हजार 982 करोड़ रुपये) का बैंकों में ट्रांजेक्शन हुआ है.

ये भी जान लें?

17 दिन में 2 लाख 16 हजार 617 करोड़ रुपए बैंकों से निकाले गए, यानी बंद हो चुके करीब 60 फीसदी नोट बैंक में जमा हो चुके हैं। एटीएम से आप ढाई हजार रुपये तक ही एक दिन में अभी निकाल सकते हैं, पुराने नोट अब सिर्फ रिजर्व बैंक में ही बदलवाए जा सकते हैं सामान्य बैंकों में नहीं. 500 रुपये का पुराना नोट 15 दिसंबर तक आप पेट्रोल पंप, सरकारी अस्पताल, दवा की दुकानों जैसे 20 जरूरी जगहों पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

पुराने नोट जमा करते हैं तो 24 हजार ही निकाल सकेंगे

हालांकि आरबीआई ने कहा है कि पांच सौ और हजार के पुराने नोट जमा करवाने पर 24 हजार रुपए की निकासी की ही लिमिट है. मतलब अगर आप नए नोटों के बजाय सिर्फ पुराने नोट जमा करते हैं तो आप 24 हजार रुपए ही निकाल सकेंगे.