Loading...
अभी-अभी:

मप्र में एक घंटे के भीतर 18 लोगों की मौत

image

Oct 2, 2016

राजगढ। मध्य प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई। कुल अकेले राजगढ़ जिले में 6 मौते हुई हैं। शनिवार शाम हुई तेज बारिश के दौरान बिजली गिरने से राजगढ़ के अलावा उज्जैन, आगर मालवा, मंदसौर और गुना जिलों में लोगों की मौत हुई है। 

जानकारी के अनुसार, राजगढ़ जिले के पांच गांवों में आकाशीय बिजली के कहर से 6 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग झुलस गए। जनेर ब्लॉक के पाटनकलां गांव में खेत में सोयाबीन काट रहे 2 मजदूरों की मौत हो गई और 15 झुलस गए। भादाहेड़ी गांव में चौथमल दांगी और पत्नी कौशल्या की मौत, कल्पोनी गांव में रतनबाई सौंधिया, पटाड़ियाधाकड़ में संतोषबाई की मौत हो गई। वहीं गुना में कैंट थाना क्षेत्र के गोपालपुरा में घर की सर्विस लाइन पर बिजली गिरने से घर में करंट फैला गया जिस वजह से युवक राहुल और बहन की मौत हो गई। बीजनीपुरा में बिजली गिरने से जानकी मोगिया की मौत हो गई। कुंभराज तहसील के सांकाकला गांव में श्यामलाल की मौत हो गई। उज्जैन और आगर मालवा में भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन-तीन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। वहीं मंदसौर के पांच स्थानों में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।