Oct 4, 2016
अशोकनगर। जिले में आज विद्युत मंडल विभाग का स्थानीय लोगों ने घेराव किया। लोगों ने विद्युत सप्लाई रोकने के विरोध में अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। स्थानीय लोगों ने आधे घंटे तक रोड पर चक्काजाम करते हुए, विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से चालू करने की मांग की। इलाके के थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। जिसके बाद विद्युत विभाग ने 1 घंटे बाद सप्लाई चालू की। दरअसल, ट्रांसफर्मर की रिकवरी को लेकर विभाग ने इलाके की बिजली सप्लाई रोक दी थी। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले दो दिनों से विभाग ने बिजली सप्लाई रोक रखी थी।








