Loading...
अभी-अभी:

मनरेगा में गड़बड़ी, कैदी के नाम पर निकल रही मजदूरी

image

Oct 25, 2016

डिंडौरी। जिला शासकीय योजनाओं में गड़बड़ी को लेकर डिंडौरी जिला हमेशा सुर्खियों में रहा है। चाहे वह मृतकों के नाम पर तीर्थ दर्शन योजना का मामला हो या फिर पेंशन के नाम पर गड़बड़ी का, लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। मामला जेल में बंद सजा काट रहे कैदी के नाम पर मनरेगा के तहत मजदूरी लेने का है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद कुम्भकर्णीय नींद में सोेए अधिकारी नहीं जाग रहे हैं मीडिया ने मामले की जानकारी अधिकारी को दी, तो अधिकारिओं ने गड़बड़ी की जानकारी न होने की बात कहीं, लेकिन अधिकारियों ने जांच का आश्वसन दिया है।

दरअसल, मामला समनापुर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोमटा का है जहां ग्रामीण और पंचगण रोजगार सहायक इन्द्र रमन सिंह ने मनरेगा योजना में गड़बड़ी का आरोप दस्तावेज के आधार लगाया है। दस्तावेजों के अनुसार ब्रजमोहन सिंह के खिलाफ समनापुर थाने में अपराधिक मामला दर्ज था और उसे जेल भी हुई है, और उसी दौरान उसके द्वारा 12 दिन की मजदूरी की हैं, दूसरा उपेंद्र उर्फ़ चिल्लू बर्मन पिता दशरथ बर्मन जो कि 2 अक्टूबर से डिंडोरी जेल में सजा काट रहा है, लेकिन उसके नाम से भी मनरेगा में मजदूरी के नाम पर भुगतान किया गया है। इसके अलावा कई मामलों में रोजगार सहायक इन्द्र रमण सिंह ने सरकार की योजनाओं में की गई गड़बड़ियों को उजागर किया है। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत अधिकारियों से की है, लेकिन अभी तक अधिकारियों ने इस गड़बडी की जांच नहीं की है।

समनापुर जनपद के सीईओ एन साहू ने इस मामले में बताया कि उन्हें शिकायत के बारे जानकारी नहीं थीं। बाद में सीईओ ने गड़बड़ी में जाँच का आश्वासन दिया है। क्षेत्रीय विधायक ओमकार मरकाम ने शासकीय योजनाओं में हो रहे गड़बड़ियों पर प्रदेश सरकार को आत्म चिंतन करने की नसीहत नसीहत दी है।