Loading...
अभी-अभी:

अगर आप भी चाहते है गणेश चतुर्थी पर स्पेशल लुक, तो देखें इन अभिनेताओं का कुर्ता लुक

image

Sep 8, 2023

गणेश चतुर्थी का इंतजार हर कोई बड़ी से बेसब्री से करता है.. इस बार गणेश चतुर्थी 19 सितंबर से मनाई जाएगी... इस दिन सेलेब्रिटी और आम आदमी हर कोई अपने घर बप्पा की स्थापना करते हैं.. और विधि विधान से पूजा पाठ करते हैं... इन दिनों जहां गणेश जी कि स्थापना की जाती है वहां कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.. इन कार्यक्रमों में लोग पारंपरिक रूप से तैयार होकर जाते है... महिलाओं के लिए तो कपड़ो का चयन करना बहुत आसान होता है लेकिन पुरूषों को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है... अगर आप भी इस गणेश चतुर्थी कुछ एथनिक पहनना चाहते हैं तो कुर्ता पायजामा आपके लिए सही विकल्प है.. आप इन अभिनेताओं के लुक्स से भी कुछ आडिया ले सकतें हैं...

वरूण धवन- बप्पा की स्थापना के दिन आप वरूण धवन जैसा धोती कुर्ता पहन सकते हैं जो देखने में भी क्लासी लगता है और पूजा के लिए भी यह आउटफिट कमाल का लगता है।

कार्तिक आर्यन- अगर आप कुछ एथनिक पहनने का सोच रहें है तो आप एक बार कार्तिक के कलेक्शन पर नज़र डाल सकते हैं...कार्तिक आर्यन के पास कुर्ते का बहुत ही खूबसूरत कलेक्शन है...

सिद्धार्थ मल्होत्रा- बॉलिवुड के हैंडसम हंक कहे जाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा के जैसा कुर्ता आप जींस के साथ भी पहन सकते है जो कि काफी स्टाइलिश लुक देगा...