Oct 21, 2023
प्रमुख सचिव प्रधानमंत्री भारत सरकार पी के मिश्रा (PK MISHRA) केदारनाथ पहुंचे जहां तीर्थ पुरोहित समाज ने परंपरागत मंत्रोच्चारण और रुदाक्ष की माला पहनाकर उनका स्वागत किया. पूजा अर्चना के बाद पी के मिश्रा न धाम के निर्माण कार्यों की जानकारी ली.
प्रमुख सचिव प्रधानमंत्री भारत सरकार पी के मिश्रा एक दिवसीय केदारनाथ दौरे पर पहुंचे. उन्होंने वायु सेना के हेलिकॉप्टर से वीआईपी हेलीपेतड पर लैंडिंग की. जिसके चलते जिलाधिकारी डॉक्टर सौरभ गहरवार और पुलिस अधीक्षक विशाखा ने उनका स्वागत किया








