Loading...
अभी-अभी:

प्रेमी ही निकला प्रेमिका का हत्यारा, रूपए को लेकर हुई थी कहासुनी

image

Oct 5, 2016

महासमुंद। पटेवा इलाके में मुगई माता छछान पहाड़ी में मिली घायल युवती की मौत के मामले को पुलिस ने आखिरकार सुलझा लिया है। पुलिस ने युवती के प्रेमी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी प्रेमी का नाम कासिम खान है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने युवती के साथ अवैध संबंध होने की बात कबूल की है। आरोपी ने रुपए के लेनदेन को लेकर युवती की ओर से दबाव डालने को हत्या करने की वजह बताया है।

दरअसल, पटेवा के मुगई माता छछान पहाड़ी के पीछे 2 अक्टूबर की देर शाम घायल अवस्था में एक युवती मिली थी। जिसकी पहचान बावनकेरा निवासी सम्मी बेगम के रूप में हुई थी। युवती के सिर पर पत्थर से वार किया गया था।  सूचना मिलने के बाद पटेवा पुलिस ने युवती को उपचार के लिए तुमगांव स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया था। जिसके बाद उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई थी।