Loading...
अभी-अभी:

हनुमान जी के नाम पर रखें बच्चे का नाम, बेहतरीन नामों की लिस्ट देखिए यहां।

image

Jun 13, 2023

हनुमान जी के नाम पर रखें बच्चे का नाम, बेहतरीन नामों की लिस्ट देखिए यहां।

अगर आप भी हनुमान भक्त है और आप भी नवजात शिशु के लिए नया और अच्छा नाम ढूंढ रहे हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है. यदि आप लड़के के लिए नाम खोज रहे है तो ये नाम रखकर आप शिशु को नई ऊर्जा और नया नाम दे सकते हैं. आपको हनुमान जी से जुड़े ये नाम बहुत ही पसंद आएंगे। आइये जानते हैं कौन से वो नाम?

अगर आप बच्चे का नाम अ से रखना चाह रहे है तो आप अमित नाम रख सकते हैं, अमित का अर्थ होता है असीम, इसके अलावा आप अ से अनिल नाम भी रख सकते हैं, अनिल का मतलब है शुद्ध हवा.

यदि आप हनुमान भक्त हैं और बच्चे को ट्रेडिशनल नाम देना चाहते हैं तो चिरंजीवी या धनंजय नाम रख सकते हैं. चिरंजीवी का अर्थ है अमर जो हनुमान जी को सन्दर्भित करता है. वहीं धनंजय का अर्थ है ध्यानपूर्ण मनोदशा।

हनुमान जी के भक्त अपने बच्चे का नाम इराज रख सकते हैं, जिसका अर्थ होता है पवन जनित यानी पवन से पैदा हुआ.

आप जितेन्द्रिय नाम भी रख सकते हैं, जिसका अर्थ है इन्द्रियों पर विजय प्राप्त करने वाला।

यदि आप म से नाम रखना चाहते हैं तो महावीर नाम रख सकते हैं, महावीर का अर्थ होता है वीरों में वीर, 

इसके अलावा हनुमान जी की लिस्ट में बहुत नाम आते है जैसे -तेजस, उर्जित, विश्वेश और वायुनंदन जैसे बेहतरीन नाम आते हैं.