Loading...
अभी-अभी:

राधा अष्टमी 2023: जानें क्या है राधा अष्टमी की पौराणिक कथा

image

Sep 23, 2023

RADHA ASHTAMI 2023: आज यानी 23 सितंबर को राधा अष्टमी (RADHA ASHTAMI) का त्योहार है। बता दें की, श्री कृष्ण (SHRI KRISHNA) के जन्म के 15 दिन बाद राधा रानी का जन्म हुआ था। यह वजह है की, कृष्ण जन्माष्टमी के बाद राधा अष्टमी का त्यौहार मनाया जाता है। हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी मनाई जाती है। इस दिन व्रत रखकर राधा रानी की विशेष पूजा की जाती है।

राधा अष्टमी की पौराणिक कथा:

पौराणिक कथाओं के अनुसार एक बार जब माता राधा स्वर्ग लोक से कहीं बाहर गई थीं, तभी भगवान कृष्ण विरजा नाम की सखी के साथ बिहार कर रहे थे। जब राधा रानी ने यह सब देखा तो, वह नाराज हो गईं और  विरजा का अपमन कर दिया। इसके बाद विरजा नदी बनकर बहने लगी। राधा रानी के ऐसे व्यवहार पर श्री कृष्ण के मित्र सुदामा को बहुत गुस्सा आ गया, और वे राधा रानी से नाराज हो गए।

सुदामा के ऐसे व्यवहार को देखकर राधा रानी भी उनसे नाराज हो गईं, और उन्होंने सुदामा को दानव रूप में जन्म लेने का श्राप दे दिया। इसके बाद सुदामा ने भी राधा रानी को मनुष्य योनि में जन्म लेने का श्राप दिया था। राधा रानी के श्राप की वजह से सुदामा शंखचूड़ नामक दानव बने जिसका वध भगवान शिव ने किया था। वहीं सुदामा के दिए हुए श्राप की वजह से राधा रानी मनुष्य के रूप में जन्म लेकर पृथ्वी पर आई और उन्हें भगवान श्री कृष्ण का वियोग सहना पड़ा