Loading...
अभी-अभी:

'सिमरन' में इस लुक में नजर आएंगी कंगना रनौत

image

Oct 25, 2016

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत काफी समय से ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन से गायब हैं। उन्हें आखिरी बारॉ जीक्यू अवॉर्ड नाइट में वुमेन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड लेते देखा गया था। GQ अवॉर्ड्स के बाद कंगना अपनी आने वाली फिल्म 'सिमरन' की शूटिंग के लिए अटलांटा चली गईं। कंगना ने हंसल मेहता निर्देशित इस फिल्म के लिए वर्कशॉप से शुरुआत की और इसके बाद अब शूटिंग सेट पर काम कर रही हैं। 
हाल ही में सेट से कंगना की एक तस्वीर वायरल हो रही है। ये कंगना का नया लुक है। तस्वीर में कंगना पर उम्र का असर दिख रहा है और बाल भी सफेद हैं। तस्वीर में वो फिल्म के निर्देशक हंसल मेहता के साथ नजर आ रही हैं, जिसमें उन्होंने एक विग लगा रखी है, जिसमें उनके बालों का रंग सिल्वर है। कंगना और हंसल के बालों का रंग लगभग एक जैसा है।
कंगना के इस विग को देखकर तो यही लगता है कि फिल्म में वो डिफरेंट किरदारों में नजर आने वाली हैं, जिनमें से एक ये लुक भी होगा। हंसल की ये फिल्म काफी चर्चा में है। 'सिमरन' की कहानी रियल लाइफ से इंस्पायर्ड है। कंगना फिल्म में होटल में काम करने वाली एक लड़की के किरदार में हैं, जो लोगों को कॉल करती है। फिल्म में कंगना एक तलाक ले चुकी महिला के किरदार में होंगी।