Loading...
अभी-अभी:

सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक जोड़ो की शादी की मन्यात की पद्द

image

Oct 17, 2023

सुप्रीम कोर्ट ने सेमलैंगिक जोड़ो को शादी या बच्चा गोद लेने की मान्यता देने से इनकार कर दिया है. मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्राकर (DY CHANDRAKAR) ने कहा कि, स्पेशल एक्ट के प्रावधानों में बदलाव की जरूरत है या नहीं, यह तय करना संसद का काम है. कोर्ट केवल कानूनी व्यवस्था कर उसे लागू करा सकता है. हालांकी सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में समलैंगिक जोड़ों को कई तरह के अधिकार देने की बात कही है.  

सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों की बेंच ने 11 मई को सेम-सेक्स मैरिज पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. जिसके चलते 160 दिन बाद आज, सुप्रीम कोर्ट ने अपना फौसला सुनाया है. CJI के मुताबिक इस फैसले में कुल 4 जजमेंट हैं

सुप्रीम कोर्ट की वकील करुणा नंदी ने बयान देते हुए कहा है कि, सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना फौसला केंद्र सरकार के उपर छोड़ दिया है. और इस मामले में केंद्र सरकार का रुख भी स्पषट हो गया है.