Loading...
अभी-अभी:

नगर निगम कर्मचारी ने ट्रेन से कटकर दी जान, अधिकारी की प्रताड़ना से था परेशान

image

Oct 6, 2016

रतलाम। नगर निगम के अधिकारी से तंग आकर, निगम के एक कर्मचारी ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक शांतिलाल नाथ(50) रतलाम नगर निगम के जल कार्य विभाग में पदस्थ था। मृतक के बेटे विनोद ने आरोप लगाया है कि विभाग के इंजीनियर आर.एम.सक्सेना की प्रताड़ना से तंग आकर उसके पिता ने सुसाइड किया है। विनोद ने बताया कि बीते तीन सालों से आर.एम.सक्सेना से उसके पिता का विवाद चल रहा था। इस दौरान इंजीनियर कई तरीके से उसके पिता को प्रताड़ित करते थे। इस मामले की शिकायत शांतिलाल ने सीएम हेल्पलाइन में भी की थी, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। शांतिलाल बुधवार रात अचानक घर से चले गए थे। उसके बाद उनका शव सागोद रेलवे क्रासिंग के पास रेल पटरी पर मिला। जानकारी के अनुसार पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। लेकिन अब तक इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।