Jun 8, 2023
पैसा कमाने में बहुत काम आएगी तुलसी, आज ही कर लें ये उपाय
हिन्दू धर्म में तुलसी को माता का दर्ज़ा दिया जाता है. भगवान विष्णु को तुलसी बेहद प्रिय है इसीलिए सुबह-शाम लोग तुलसी पर जल चढ़ाते है और तुलसी की पूजा करते हैं. मान्यता है कि तुलसी का पौधा जिस घर में होता है वहां सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है, शास्त्रों में तुलसी के पत्ते से लेकर जड़ तक को बहुत ही चमत्कारिक माना गया है, घर के आँगन में तुलसी की महक से हवाएं भी शुद्ध होती है, ज्योतिषों ने तुलसी का बहुत अधिक महत्त्व बताया है.
तुलसी के पौधे की जड़ का प्रयोग करने से निगेटिव एनर्जी को दूर भगाया जा सकता है, तुलसी के जड़ की माला पहनने से पॉजिटिव ऊर्जा आती है।
अगर आप पैसों की तंगी झेल रहे हैं तो रोज़ाना तुलसी के पौधे को जल चढ़ाना चाहिए और दीपक जलाकर तुलसी के पौधे की परिक्रमा करनी चाहिए।
तुलसी की जड़ को चांदी के ताबीज में डालकर माला बना ले और इसे गले में पहन ले इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
यदि नौकरी में तरक्की नहीं मिल रही है या व्यापार ठीक से नहीं चल रहा है तो तुलसी की जड़ की माला बनाकर इसे अपने डेस्क पर रख लें, इससे आपको आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।
ज्योतिषो का मानना है कि अगर लंबे समय से किसी काम में बाधा आ रही है तो तुलसी की जड़ को गंगाजल से स्नान कराने के बाद पूजा करें और इसे पीले कपड़े में बांधकर अपने पास रख ले, इससे आपके रुके हुए काम बनने लगेंगे।