Loading...
अभी-अभी:

UIDAI ने जारी किया नया अपडेट, 14 दिसंबर तक मुफ्त में होगा आधार कार्ड से जुड़ा काम

image

Sep 8, 2023

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया  (UIDAI) ने आधार धारकों के लिए नया अपडेट जारी किया है. UIDAI ने मुफ्त आधार अपडेट का समय 14 सितंबर, 2023 से 3 महीने के लिए बढ़ाकर 14 दिसंबर, 2023 कर दिया है. इस दौरान आधार धारक मुफ्त में अपने आधार से जुड़े काम कर पाएंगे. इससे पहले दस्तावेज अपडेट करने के लिए मुफ्त सेवाएं उपल्बध नहीं थीं.लेकिन अब आधार घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से आधार अपडेट कर सकते हैं.

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के अनुसार आधार धारकों को प्रोत्साहित करने के लिए  इस सुविधा को तीन और महीनों तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. myaadhaar uidai gov in पोर्टल के माध्यम से आधार धारक अपने दस्तावेजों को मुफ्त में अपडेट करा सकते हैं. UIDAI ने 10 साल पुराने आधार धारकों से आधार कार्ड में सभी नई जानकारी अपडेट करने का अनुरोध किया है. UIDAI की वेबसाइट पर मुफ्त में नाम, पता और विवाह या मृत्यु आदि विवरणों को अपडेट किया जा सकता है.