Loading...
अभी-अभी:

UP NEWS: छठ महापर्व को लेकर सीएम योगी ने जारी किए निर्देश

image

Nov 18, 2023

छठ महापर्व को लेकर योगी सरकार ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस महापर्व को लेकर सीएम योगी ने सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं. साथ ही सीएम योगी ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने छठ महापर्व को लेकर सभी अधिकारियों को खास निर्देश दिए हैं। उन्होंने आज अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की। मीटिंग के दौराने सीएम योगी ने सभी अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की। मीटिंग में सीएम ने सभी को आगामी छठ पर्व को 'स्वच्छ और सुरक्षित' रूप में आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। स्वच्छता का माहौल सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

सीएम योगी ने निर्देश देते हुए कहा कि छठ महापर्व पर पूजा / अनुष्ठान के दौरान राज्य में स्वच्छता का माहौल सुनिश्चित करें, स्वच्छता के लिए नगर विकास और पंचायती राज विभाग द्वारा विशेष प्रयास किये जाएं। लोगों की आस्था का यथोचित सम्मान करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि नदियां / जलाशय दूषित न हों। इसलिए लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने से रोकना और जागरूक करना होगा। नदी घाटों की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए और ट्रैफिक व्यवस्था का भी ध्यान रखाने को कहा। 

सीएम योगी ने मीटिंग में आगे कहा कि प्रदेश में छठ के बीच स्वच्छता के मद्देनजर 'स्वच्छ घाट' प्रतियोगिता भी कराई जानी चाहिए। इस महापर्व पर आतिशबाजी की परंपरा है, ऐसे में यह ध्यान रखें कि भीड़-भाड़ के बीच आतिशबाजी न हो। सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की सादी वर्दी में तैनाती किया जाए।